मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता* *रोमांचक मैच मे आरसीसी ने एमसीसीए को एक विकेट से हराया जबकि रेलवे मास्टर्स ने हमीदिया स्पोर्ट्स को 82 रन से हराया*
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित द्वितीय मशरूम वर्ल्ड सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला एम सी सी ए और आरसीसी के मध्य खेला गया जिसमें आईसीसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसीए ने 20 ओवर में 141 रन बनाएं जिसमें देवांश और पीयूष ने 27 27 रन की पारी खेली। प्रियांशु प्राण ने 26 रन, ओजस यादव ने 23 रन और शिवांश चतुर्वेदी ने 17 रन का योगदान दिया। आरसीसी की तरफ से संस्कार ने दो जबकि जीशान मोहित और फहाद ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आईसीसी की टीम ने 18.5 ओवर मे 9 विकेट खोकर 144 रन बनाकर यह मैच एक विकेट से जीत लिया। एक वक्त आईसीसी का स्कोर 89 रन पर 9 विकेट था लेकिन अंतिम विकेट की 55 रनो की शानदार साझेदारी जिसमे संस्कार सिंह के शानदार 56 रन 23 गेंद पर जिसमें सात छक्के और दो चौके शामिल थे ने आर सी सी को रोमांचक मैच मे एक विकेट से शानदार जीत दिलवा दी। संस्कार को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर श्री सोहैल मसूद, जी सतीश और सौरभ जाट ने पुरुस्कृत किया। वही दूसरे मैच मे रेलवे मास्टर्स और हमीदिया भारत के मध्य मैच खेला गया जिसमें रेलवे मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे मास्टर्स ने पूर्व रणजी खिलाडी सोहेल मसूद और संतोष घराना के आकर्षक शतक की मदद से 18 ओवर मे एक विकेट खोकर 233 रन बनाएं। 53 गेंद पर 102 रन जबकि संतोष घराना ने 100 रन की नाबाद पारी खेली। जी सतीश 19 बना कर नाबाद रहे। हमीदिया की तरफ से एकमात्र गेट और ओसाफ ने लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी हमीदिया स्पोर्ट्स की टीम ने 15.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाएं। संजय शर्मा ने 36, ओसाफ ने 30, इसा और योगेंद्र ने 17 17 रनो की पारी खेली। नवेद ने 14 रन का योगदान दिया। रेलवे मास्टर्स की तरफ से मनोज अजय शरद और सतीश ने दो-दो विकेट लिए जबकि संतोष घराना को एक विकेट मिला। संतोष घराना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी हेमंत सूदन, मुकेश द्विवेदी, इलियास अहमद और सौरभ जाट ने पुरुस्कृत किया।