महाकुंभ के बाद बनारस ही नहीं MP के इस धार्मिक नगरी भी पहुंच रहे श्रद्धालु, नर्मदा किनारे लगी भीड़
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु मध्य प्रदेश के मैहर और ओंकारेश्वर भी दर्शन के लिए आ रहे हैं. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन नियमों में भी बदलाव किया गया है.
प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों आस्था का जन सैलाब उमड़ा हुआ है. प्रयागराज में संगम स्नान करने के बाद श्रद्धालु बाबा यूपी के बनारस और अयोध्या पहुंच रहे हैं. यूपी के अलावा श्रद्धालु मध्य प्रदेश के मैहर और ओंकारेश्वर भी पहुंच रहे हैं. महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु खंडवा स्थिति ओंकारेश्वर भी ज्योतिर्लिंग भी पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है.
पिछले कुछ दिनों से खंडवा स्थिति ओंकारेश्वर मंदिर पर भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. कल यानी रविवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. करीब डेढ़ लाख से अधिक भक्त ओंकारेश्वर पहुंचे हैं. हजारों भक्त नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं. वहीं, कई भक्त ओमकार पर्वत की परिक्रमा भी कर रहे हैं.
भक्तों की लंबी लाइन
ओंकारेश्वर मंदिर में रविवार को भक्तों की विशेष भीड़ देखी गई. सुबह मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ लग गई. इस दौरान सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई. स्थानीय भक्तों को भी लाइन लगाकर दर्शन करने पड़े. महाकुंभ से लौटने के बाद श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आ रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए बैरिकेटिंग लाइन की व्यवस्था की गई है.
आस्था का केंद्र
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल हैं. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. नर्मदा नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग शिव भक्तों के लिए पौराणिक काल से आस्था का केंद्र रहा है. सावन और महाशिवरात्रि आदि विशेष मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. वहीं, इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे लोग भी भगवान शिव के दर्शन के लिए आ रहे हैं.
साभार