मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंक सकते...', रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा, कब संन्यास लेंगे हिटमैन?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक विदेशी यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान हिटमैन ने कई मुद्दों को लेकर बाद की. उन्होंने बताया कि वह अभी कुछ साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हाल फिलहाल में उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं है. हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और कप्तानी को लेकर भी बड़ी बात कही. साथ ही हिटमैन ने बताया कि क्यों उन्होंने डेल स्टेन के वीडियो 100 बार देखे थे.
कुछ साल और खेलूंगा: रोहित
रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले Dubai eye 103.8 नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. 21 मिनट 34 सेकंड के इस वीडियो में हिटमैन ने विस्तार से बातचीत की है. उनसे तीन होस्ट सवाल कर रहे थे और वह बेबाकी से जवाब दे रहे थे. हिटमैन ने इंटरनेशनल करियर को लेकर कहा, ''भारत के लिए मेरा 17 साल का सफर शानदार रहा है. मुझे इस बात की उम्मीद है कि मैं कुछ साल और खेलूंगा. अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट पर प्रभाव डालूंगा. मैंने अपने जीवन काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैं जैसा भी इंसान हूं, वह जीवन में उतार-चढ़ाव की वजह से ही बना हूं.'
पत्थरबाजी पर रोहित का बयान
रोहित अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या इंटरव्यू, हंसी-मजाक करने से पीछे नहीं हटते. भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है. यहां खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जमकर आलोचना होती है. यहां तक कि उनके घर पर पत्थर भी फेंके गए हैं. इस बारे में जब रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जह आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग आपको भगवान की तरह देखते हैं, लेकिन जब सबकुछ अनुकूल नहीं होता है तो आपकी आलोचना होती है. पूर्व क्रिकेटर्स के घर पर पत्थरबाजी भी हो चुकी है, लेकिन मेरे साथ नहीं होगा. मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंक सकते, क्योंकि मैं हाईराइज बिल्डिंग में रहता हूं (मजाकिया अंदाज में).''
कप्तानी को लेकर हिटमैन ने क्या कहा
विराट कोहली के बाद भारत की कप्तानी करना एक मुश्किल काम था. हिटमैन से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''भारत की कप्तान हमेशा गर्व और सम्मान की बात होती है. मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था. अच्छी चीजें अच्छे लोगों के साथ होती हैं. मैंने जब टीम की कमान संभाली थी तो मैं एक दिशा में आगे बढ़ना चाहता था. एक टीम स्पोर्ट्स इसी तरह खेला जाना चाहिए. आपके पर्सनल रिकॉर्ड और माइलस्टोन का इससे कोई लेना-देना नहीं होता. 11 खिलाड़ी मिलकर खेलते हैं और उनका लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होना चाहिए.''
स्टेन को लेकर किया खुलासा
रोहित ने इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के सबसे मुश्किल दौरों के बात की. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका का दौरा करना हमेशा चैलेंजिंग होता है. वहां आपको हर मैदान में अलग-अलग तरीके से टेस्ट देना होता है. वह के मुश्किल और चुनौतीपूर्ण जगह है. साउथ अफ्रीका में तेज और उछालभरी पिचें बहुत परेशान करती हैं. मैंने वहां बल्लेबाजी करने जाने से पहले डेल स्टेन के वीडियो 100 बार देखे थे. स्टेन एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में जो भी हासिल किया, वह बेहतरीन है. उनके खिलाफ खेलना यादगार रहा.''
साभार