मोदी प्रधानमंत्री इसीलिए... पार्टी विरोध में पर अयोध्या पहुंच गए ये कांग्रेसी

कांग्रेस ने आज अयोध्या कार्यक्रम से दूरी बनाई है लेकिन पार्टी के ही कुछ नेता अवधपुरी पहुंच गए हैं. जी हां, हिमाचल प्रदेश के नेता विक्रमादित्य सिंह और आचार्य प्रमोद कृष्णम वहां मंदिर परिसर में मौजूद हैं. आचार्य ने तो पीएम मोदी के सपोर्ट में बड़ी बात कही.

Jan 22, 2024 - 13:48
 0  14
मोदी प्रधानमंत्री इसीलिए... पार्टी विरोध में पर अयोध्या पहुंच गए ये कांग्रेसी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेता आज अयोध्या नहीं गए हैं. पार्टी आयोजन में 'भाजपा- संघ की भूमिका' का विरोध कर रही है. हालांकि कांग्रेस के ही कुछ नेता जरूर मंदिर परिसर में दिखाई दिए हैं. जी हां, मुख्य विपक्षी दल ने 'भाजपा- आरएसएस' का इवेंट बताते हुए आज के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बना ली है लेकिन दो बड़े नेता अयोध्या पहुंच गए हैं. पहला बड़ा नाम हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह  का हैं. दूसरा बड़ा नाम कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का है. जब कांग्रेस के नेताओं ने आज के कार्यक्रम में न जाने की बात कही थी तो आचार्य ने इस पर ऐतराज जताया था. अब पीएम मोदी को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी, जो कांग्रेस को अच्छी नहीं लगेगी. 

आज जब आचार्य प्रमोद अयोध्या आए तो उन्होंने कहा कि यह सनातन की सत्ता और रामराज्य की पुर्नस्थापना का दिन है. सदियों के संघर्ष के बाद और हजारों ऋषि-मुनियों, महात्माओं, महापुरुषों के त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है. हम भगवान श्री राम की जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के साक्षी बन रहे हैं

इसके बाद आचार्य ने कह दिया कि मुझे लगता है कि यह हो न पाता अगर इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते. अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ जाकर उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी का विरोध करें, राम का विरोध न करें. किसी दल से लड़ें लेकिन राम से न लड़ें क्योंकि राजनीतिक दल को लड़ कर हराया जा सकता है राम को नहीं हराया जा सकता. सनातन को नहीं हराया जा सकता. भारत को नहीं हराया जा सकता है और राम भारत की आत्मा हैं. 

कांग्रेस मंत्री बोले, मैं सौभाग्यशाली हूं

हां, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को धन्यवाद देते हुए कहा था कि हिमाचल में कुछ ही लोगों को 22 जनवरी का न्योता मिला है. एक सनातनी होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि मैं अयोध्या में उपस्थित रहूं. कांग्रेस के दूर रहने पर उन्होंने कहा था कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है. मैं समझता हूं कि मैं सौभाग्यशाली हूं. 

साभार