राहुल गांधी के आरोपों के बाद दिग्विजय सिंह का निशाना, बोले- 'सत्ता पक्ष जवाब नहीं...
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष के आरोपों का जवाब नहीं देता, सिर्फ खंडन करता है। राहुल गांधी के EC पर दावों पर बोले- 'इंतजार कीजिए.'
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष की ओर से जवाब के लिए समय मांगा जाता है, तो सत्ता पक्ष की ओर से जवाब नहीं दिया जाता, लेकिन खंडन जरूर कर दिया जाता है.
समय नहीं देता सत्ता पक्ष'- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जब हम लोग सदन में सवाल उठाते हैं, जब इनसे (सत्ता पक्ष) समय मांगा जाता है तब हमें वक्त नहीं दिया जाता. लेकिन सत्ता पक्ष खंडन करने में देर नहीं करता. उसमें भी वे उन बातों पर एक शब्द नहीं कहते हैं, जिन पर विपक्ष आरोप लगा रहा है.'
राहुल ने लगाया था वोट चोरी का आरोप
उन्होंने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनके पास सबूत हैं कि कैसे चुनाव में धांधली की गई. कई चुनावों में वोटों की चोरी की गई है. EVM सिस्टम के साथ छेड़छाड़ हुई है.
इस पर जब दिग्विजय सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “इंतजार कीजिए...”. उनके इस जवाब से यह साफ संकेत मिल रहा है कि पार्टी आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे कर सकती है या इस मुद्दे को और आक्रामक तरीके से उठाने की तैयारी में है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा में अपने पहले भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि देश के लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को लेकर भी सवाल उठाए थे.
दिग्विजय सिंह का बयान उस प्रतिक्रिया की कड़ी है, जिसमें कांग्रेस यह साफ करना चाहती है कि उसके लगाए आरोपों पर केंद्र सरकार का खंडन काफी नहीं है, उसे ठोस जवाब देने होंगे.
साभार