रिजल्ट आने से पहले ही BJP उम्मीदवार जीत गया लोकसभा चुनाव, आखिर ये हुआ कैसे?
22 अप्रैल को बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सूरत लोकसभा सीट से जीत गए. दरअसल उनके सामने खड़े हुए बाकी सभी कैंडिडेट्स ने अपने नॉमिनेशन पेपर्स वापस ले लिए थे, जिसके बाद उनको निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया.
2024 के चुनावों में पहले चरण के लिए तो वोटिंग हो चुकी है. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. भले ही नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा. लेकिन एक लोकसभा सीट ऐसी है, जहां बीजेपी का उम्मीदवार नतीजे आने से पहले ही जीत गया है. 22 अप्रैल को बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सूरत लोकसभा सीट से जीत गए. दरअसल उनके सामने खड़े हुए बाकी सभी कैंडिडेट्स ने अपने नॉमिनेशन पेपर्स वापस ले लिए थे, जिसके बाद उनको निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया.
साभार