वर्चुअल सुनवाई में बीयर मग के साथ पेश हुए सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले अवमानना कार्रवाई की शुरू

Jul 1, 2025 - 14:59
 0  41
वर्चुअल सुनवाई में बीयर मग के साथ पेश हुए सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले अवमानना कार्रवाई की शुरू

गुजरात हाईकोर्ट ने एक सीनियर एडवोकेट के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्रवाई शुरू की। यह एडवोकेट 26 जून, 2025 को वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर मग से पीते और फोन पर बात करते हुए नजर आए थे। यह घटना जस्टिस संदीप भट्ट की एकल पीठ के समक्ष हुई और इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जस्टिस एएस सूपेहिया और जस्टिस आरटी वाच्छानी की खंडपीठ ने कहा कि ऐसा आचरण न्यायिक व्यवस्था और कानून के शासन पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।

खंडपीठ ने कहा कि यदि ऐसे आचरण को अनदेखा किया गया तो यह संस्था की गरिमा और प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाएगा और संस्थागत अधिकार का पतन हो सकता है। अदालत ने यह भी कहा कि सीनियर एडवोकेट का ऐसा अवमाननापूर्ण आचरण “सीनियर एडवोकेट के विशेषाधिकारों की अवहेलना” है। इससे बार के युवा सदस्य गलत संदेश प्राप्त कर सकते हैं। कोर्ट ने संकेत दिया कि एडवोकेट के सीनियर एडवोकेट डेजिग्नेशन पर पुनर्विचार किया जा सकता है। आवश्यक होने पर उचित आदेश पारित किए जाएंगे। तब तक एडवोकेट को उस पीठ के समक्ष वर्चुअली पेश होने से रोका दिया गया। कोर्ट ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर खंडपीठ के समक्ष पेश करे और वीडियो को संरक्षित रखे। साथ ही आदेश की कॉपी चीफ जस्टिस के संज्ञान में भी लाई जाए।

साभार