वर्ल्ड कप से पाकिस्तान OUT! न्यूजीलैंड ने लगाई ऐसी लंका कि मुंह दिखाना भी हो गया मुश्किल

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से लगभग पत्ता काट दिया है. अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है.

Nov 9, 2023 - 14:56
 0  10
वर्ल्ड कप से पाकिस्तान OUT! न्यूजीलैंड ने लगाई ऐसी लंका कि मुंह दिखाना भी हो गया मुश्किल

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से लगभग पत्ता काट दिया है. अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है.

वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान हुआ आउट!

न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर इस बड़ी जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन के बराबर हो गया है. पाकिस्तान को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच 274 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा. अगर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टारगेट रखा तो उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा.

साभार