साफ-सफाई में नंबर-1, तो प्रदूषण में भी अव्वल हुआ इंदौर, 'मिनी मुंबई' की फिजा हुई जहरीली
देश का सबसे स्वच्छ शहर अब प्रदूषण के मामले में भी नंबर 1 बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है. बीते दस दिनों में इंदौर का AQI लगातार 100 से ऊपर बना हुआ है.
मध्यप्रदेश का मिनी बाम्बे साफ-सफाई के अलावा अब प्रदूषण में भी नंबर 1 बनता जा रहा है. इंदौर में एक बार फिर से पॉल्यूशन बढ़ने लगा है. बीत दस दिनों में शहर का AQI लेवल 100 के नीचे नहीं आया है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा इसमें और वृद्धि होगी. शहर में बढ़ता पॉल्यूशन लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी है.
इंदौर की हवा अब लोगों के लिए खतरनाक बनती जा रही है.
236 पहुंचा एक्यूआई
9 अप्रैल को शहर में सबसे चिंताजनक स्थिति देखने को मिली. जब शहर का एक्यूआई स्तर 236 तक पहुंच गया. बता दें कि यह आंकड़ा सबसे खराब श्रेणी में आता है. जिससे खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा होती है.
अभी और बढ़ सकता है AQI
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी AQI बढ़ता रहेगा. छोटी ग्वालटोली स्थित रियल टाइम पॉल्युशन स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार 16 मार्च को आखिरी बार शहर का एक्यूआी 96 रहा था. इसके बाद से एक्यूआई 100 से नीचे नहीं आया है, इसमें लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 100 से ज्याद एक्यूआई हानिकारक माना जाता है, वहीं 200 से ऊपर यह आम लोगों को लिए भी हानिकारक हो सकता है. इतना बढ़ता हुआ प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
हो सकती हैं ये परेशानी
मौसम विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह स्तर लंबे समय तक बना रहा तो स्वस्थ लोगों को भी आंखों में जलन, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इससे वृद्धों, बच्चों और सांस के मरीजों को दिक्कत हो सकती है. वहीं माना जा रहा है कि प्रदूषण बढ़ने के एक बड़ी वजह शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं भी हैं. जिससे धुंआ हवा में घुलकर एक्यूआई को लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचा रहा है.
प्रदेश के दूसरे शहरों के हाल
आंकड़े सिर्फ इंदौर के ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के अन्य बड़े शहरों के भी खराब है. दूसरे बड़े शहरों में भी हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है. राजधानी भोपाल में AQI स्तर 100 से 150 के बीच बना हुआ है, जो मध्यम से खराब श्रेणी में आता है. वहीं ग्वालियर स्थिति इससे भी ज्यादा खराब है, यहां AQI 200 के पार जा चुका है.
साभार