स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप के ख़िताबी मुकाबल toले मे एमपी-03.in ने हमीदिया स्पोर्ट्स को 9 विकेट से हरा कर किया खिताब पर क़ब्ज़ा

Dec 22, 2024 - 15:11
 0  26
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप के ख़िताबी मुकाबल toले मे एमपी-03.in ने हमीदिया स्पोर्ट्स को 9 विकेट से हरा कर किया खिताब पर क़ब्ज़ा

स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कॉरपोरेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला हमीदिया स्पोर्ट्स और एमपी -03.in के बीच खेला गया जिसमें mp03.in ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमीदिया स्पोर्ट्स 19.3 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आदित्य मजूमदार ने 49 रन, साबिर मोहम्मद ने 24, और ओसामा ने 23 रन और मोहित ने 19 रन का योगदान दिया। mp03.in की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बिलाल पांडिया ने 3, दीपक, सैयद सोनू और गौहर ने 2-2 विकेट जबकि अंकित शर्मा ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी mp03.in की टीम ने 12.1 ओवर में एक विकेट खोकर 146 रन बनाकर यह खिताबी मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। अभिषेक सांगवान ने नाबाद 61 रन और आसिफ अली ने 55 रन बनाए जबकि देवेंद्र नायक भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद साबिर को एक विकेट मिला। अभिषेक सांगवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अथिति डॉ सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ क्रिकेटर श्री मान डी के जैन व राजेंद्र राव की उपस्थिति मे किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव योगेन्द्र व्यास,वरिष्ठ सदस्य नारायण शर्मा,अतुल खरे, महफूज अली समेत अनेक गणमान्यलोग उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता में यह रहे सर्वश्रेष्ठ: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : आसिफ अली सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : दीपक मालवीय सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर : शैलेष पटेल सर्वश्रेष्ठ फील्डर : अमेय दुबे मेन ऑफ़ द सीरीज : मोहम्मद साबिर फेयर प्ले अवार्ड : लेबवीक क्लब *आज के मैच : भोपाल मास्टर्स विरुद्ध हमीदिया मास्टर्स प्रातः 10.00 बजे 

निवेदक :योगेन्द्र व्यास 

आयोजन सचिव 

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल