स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : प्रदर्शन मैच में भोपाल स्ट्राइकर्स ने अल्हम्द क्रिकेट वॉरियर्स को 76 रन से हराया
कॉर्पोरेट ग्रुप का ख़िताबी मुकाबला एमपी-03.in और हमीदिया स्पोर्ट्स के मध्य आज स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कॉर्पोरेट वर्ग में भोपाल स्ट्राइकर्स और अल्हम्द क्रिकेट वॉरियर्स के मध्य प्रदर्शन मैच खेला गया जिसमें भोपाल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसमें मनोज सैन ने 48 रन, अभिषेक राज ने 43 रन, शेखर दीक्षित ने 13 रन जबकि राकेश झा और सौरभ जैन ने 11-11 रन का योगदान दिया। अल्हम्द की तरफ से माज़, रवि पाटनकर और फरहान ने दो-दो विकेट लिए जबकि दाऊद, रविंद्र और शाहरुख ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अल्हम्द क्रिकेट वॉरियर्स की टीम 12.4 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें शाहरुख खान ने 19 रन, रवि पाटणकर और हितेश रायकवार ने 14-14 रन जब की आमिर खान ने 13 और जीशान ने 12 रन का योगदान दिया। भोपाल स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य साहू ने तीन, अजय यादव और मनोज मनवानी ने 2-2 विकेट लिए जबकि जेपी और राकेश को एक-एक क्रिकेट मिला। आदित्य साहू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविवार 22 दिसम्बर को 9:30 बजे से कॉरपोरेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला हमीदिया स्पोर्ट्स और एमपी -03.in के बीच खेला जाएगा। *आज के मैच :* *कॉर्पोरेट ग्रुप फाइनल :* एमपी-03.in विरुद्ध हमीदिया स्पोर्ट्स प्रातः 9.30 बजे
निवेदक :योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल
साभार