स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप मे मो. साबिर के दोहरे प्रदर्शन से हमीदिया स्पोर्ट्स ने डॉ रज़ा इलेवन को 4 विकेट से हराया

Dec 11, 2024 - 14:53
Dec 11, 2024 - 14:54
 0  14
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप मे मो. साबिर के दोहरे प्रदर्शन से हमीदिया स्पोर्ट्स ने डॉ रज़ा इलेवन को 4 विकेट से हराया

स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कॉर्पोरेट ग्रुप मे हमीदिया स्पोर्ट्स और डॉ रज़ा इलेवन के मध्य मैच खेला गया जिसमें डॉ रज़ा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ रज़ा इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाएं। डॉ रज़ा इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रिज़वान ने 26 रन, शिवा सिंह ने 24 रन, शिवम कार्तिक ने 18 रन जबकि शाहरुख़ खान और आमिर दुबई ने क्रमश: 16-16 रन का योगदान दिया। हमीदिया स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाकिर, मो. साबिर और अरविंद ने दो-दो विकेट लिए जबकि ओसामा और यासिर को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी हमीदिया स्पोर्ट्स की टीम ने 16.5 ओवर में 141 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। हमीदिया स्पोर्ट्स की तरफ से मो. साबिर ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन, हातम यादव ने नाबाद 38 रन और दिवांशु यादव ने नाबाद 18 रन बनाए। डॉ रजा इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अलीज़र खान ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि रिजवान ने 20 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद साबिर को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें बीडीसीए उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर श्री नरेश तिवारी ने पुरुस्कृत किया।                             

सादर 

निवेदक 

योगेन्द्र व्यास 

आयोजन सचिव 

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल