स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : वेटरन ग्रुप मे भोपाल स्ट्राइकर्स और कॉर्पोरेट ग्रुप मे हमीदिया मास्टर्स जीते
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वेटरन्स ग्रुप मे मीडिया मास्टर्स और भोपाल स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल स्ट्राइकर्स की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाएं। भोपाल स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने शानदार शतक लगाया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे, सौरभ यादव ने 62 रन बनाए जबकि पुष्पेंद्र ने 45 रन का योगदान दिया। भोपाल मास्टर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रामेश्वर भार्गव और संजय शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया मास्टर्स की टीम ने 16.5 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच 68 रन से हार गई। मीडिया मास्टर्स की तरफ से विवेक साध्य ने 36, अजय यादव ने 23, जलील ने 22, दीपक ने 21 और संजय शर्मा ने 13 रन का योगदान दिया। शारीक किदवई और अभिषेक को सयुंक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें बीडीसीए उपाध्यक्ष श्री अरुण त्यागी और स्टेट पैनल अंपायर श्री विजेंद्र परिहार ने पुरस्कृत किया।
वही कॉर्पोरेट ग्रुप के मैच में भारत आगे और हमीदिया मास्टर के बीच मैच खेला गया जिसमें हमीदिया मास्टर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाएं। आदिल अशरफ ने 79, हातम यादव ने 32 और आदित्य ने 27 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स एज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनजीत ने 2 विकेट लिए जबकि अमिताभ वर्मा ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्ट्स एज की टीम 12.2 ओवर मे 79 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मंजीत ने 33 रन बनाए जबकि शेखर दीक्षित ने 11 रन का योगदान दिया। बाक़ी कोई भी खिलाडी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। साबिर ने तीन और यासीर ने दो विकेट लिए। आदिल अशरफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सादर
निवेदक
योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल