स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : वेटरन ग्रुप मे डॉ० सुशील सिंह ठाकुर की घातक गेन्दबाज़ी से मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स ने भोपाल स्ट्राइकर्स को हराया इंटरक्लब ग्रुप मे रोमांचक मैच मे एनसीसीसी ने फेथ क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वेटरन्स ग्रुप मे मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स और भोपाल स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल स्ट्राइकर्स की टीम ने 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भोपाल स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग सिंह ने 25 रन, दीपक मनवानी ने 23 रन, नीलेश बमनिया ने 16 रन और शेखर दीक्षित ने 13 रन का योगदान दिया। मयंक मास्टर्स की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए कप्तान डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने 21 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि विवेक परिहार ने 17 रन देकर 2 लिए। अतुल खरे, विशाल अय्यर ने क्रमश:1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स की टीम ने 9.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 119 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स की तरफ से समीर कुरैशी ने आतिशी रन, सुमित तनेजा ने नाबाद 49 रन बनाए। डॉ सुशील सिंह ठाकुर को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। *इंटरक्लब ग्रुप मे रोमांचक मैच मे एनसीसीसी ने फेथ क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया* वहीं आज खेले गए इंटरक्लब ग्रुप मे रोमांचक मैच मे एनसीसीसी रैड ने फेथ क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हरा दिया और अपने पूल मे टॉप किया जहाँ सेमीफाइनल मे उसका मुकाबला अंकुर क्रिकेट अकादमी से होगा। फेथ क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 बनाएं जिसमें राहुल चन्द्रोल ने 41 रन, अक्षत रघुवंशी ने 36 रन, गौरव पिचोंनिया ने नाबाद 32 रन बनाए जबकि अक्षत दुआ और ऋत्विक दीवान ने 18-18 रन बनाए। एनसीसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु शुक्ला और गौतम रघुवंशी ने दो-दो विकेट लिए जबकि आकाश, राहुल और अथर्व महाजन ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एनसीसीसी रेड ने 19.5 ओवर मे 7 विकेट खोकर 179 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। एनसीसीसी रेड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अथर्व महाजन ने 58 रन, मीत त्रिपाठी ने 35 रन, नवीन सिंह ने 34 रन, अभिराज खरे ने 16 रन और गोरांग जाधवानी ने 14 रन का योगदान दिया। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से मयंक अवस्थी और पृथ्वीराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि ऋतिक दीवान आनंद दुबे और प्रंकेश राय को एक-एक विकेट मिला अथर्व महाजन को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें बीडीसीए उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर श्री मोहन द्विवेदी ने पुरस्कृत किया।
सादर
निवेदक
योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल