स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : वेटरन ग्रुप मे मयंक मास्टर्स ने मीडिया मास्टर्स को 35 रन से हराया जबकि विभागीय ग्रुप मे कमिश्नर XI नगर निगम ने डीजीपी इलेवन को 5 विकेट से हराया

Dec 14, 2024 - 14:42
 0  37
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : वेटरन ग्रुप मे मयंक मास्टर्स ने मीडिया मास्टर्स को 35 रन से हराया जबकि विभागीय ग्रुप मे कमिश्नर XI नगर निगम ने डीजीपी इलेवन को 5 विकेट से हराया
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : वेटरन ग्रुप मे मयंक मास्टर्स ने मीडिया मास्टर्स को 35 रन से हराया जबकि विभागीय ग्रुप मे कमिश्नर XI नगर निगम ने डीजीपी इलेवन को 5 विकेट से हराया

स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वेटरन्स ग्रुप मे मयंक मास्टर्स और मीडिया मास्टर्स के मध्य खेला गया जिसमें मयंक मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक मास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाएं। मयंक मास्टर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष चौहान ने नाबाद 62 रन बनाए जबकि विजय मंघरानी ने 68 रन का योगदान दिया। मीडिया मास्टर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहिताश्व मिश्रा ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि ललित कटारिया और अजय मौर्य ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवर मे 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।प्रभात शुक्ला ने 34 रन, जलील ने 25 रन, आनंद रजक ने 24 रन और विक्रम अहिरवार ने 20 रन का योगदान दिया। विजय मंघरानी को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ रणजी क्रिकेटर और कोच श्री संजय पांडे, श्री अमन सोलंकी हेड एचएमजी स्पोर्ट्स और भोपाल लेपर्ड्स के कोच सुमित तनेजा ने पुरस्कृत किया। वहीं विभागीय ग्रुप के एक अन्य मैच मे कमिश्नर 11 नगर निगम और डीजीपी 11 के बीच मैच खेला गया जिसमें जीपी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 18 ओवर में 6 विकेट होकर 149 रन बनाए जिसमें हेमंत शाक्या ने 44 रन, विपिन सुस्ते ने 26 रन, रविंद्र परिहार ने नाबाद 15 रन, प्रज्ञा बालरे ने 12 रन और रियाज इक़बाल ने 11 रन के योगदान दिया। कमिश्नर 11 नगर निगम की तरफ से पंकज और मुदस्सर ने दो -दो विकेट लिए जबकि कारण और रवि नरवर ने एक-एक विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी कमिश्नर 11 नगर निगम की टीम ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। कमिश्नर 11 नगर निगम की तरफ से रवि नरवरे और मुनाजिर अली ने 45-45 रन जबकि मुदस्सर आलम ने नाबाद 29 रन बनाए। डीजीपी 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विपिन सुस्ते ने 23 रन देखकर चार विकेट के लिए जबकि अंकुश ने 23 रन देकर एक विकेट लिया रवि नरवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें डीसीपी रियाज इकबाल और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संदीप कुरापा ने पुरुस्कृत किया। कल के मैच : वेटरन ग्रुप 1) मयंक मास्टर्स विरुद्ध भोपाल स्ट्राइकर्स प्रातः 8.30 बजे 

 इंटर क्लब ग्रुप 2) एनसीसीसी रेड विरुद्ध फेथ क्रिकेट क्लब 

सादर 

निवेदक 

योगेन्द्र व्यास 

आयोजन सचिव 

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल