हरियाणा: नई सरकार बनने का दिन तय, पंचकूला में इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी की मंजूरी मिल गई है ऐसे में अब 17 अक्टूबर को पंचकुला में सीएम और उनकी मंत्रिपरिषद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे

Oct 12, 2024 - 12:47
 0  10
हरियाणा: नई सरकार बनने का दिन तय, पंचकूला में इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल

हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख में बदलाव हुआ है. शुक्रवार दोपहर ये खबर आई थी कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को पंचकुला में होगा लेकिन ताजा और अधिकारिक जानकारी के मुताबिक ये तारीख अब 17 अक्टूबर हो गई है. यानी नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ 17 तारीख को लेंगे.

शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी की मंजूरी मिल गई है ऐसे में अब 17 अक्टूबर को पंचकुला में सीएम और उनकी मंत्रिपरिषद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा. नायब सैनी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. कई केंद्रीय मंत्रियों बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

किसकी लगेगी लॉटरी

शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50 हजार लोगों के पहंचने का अनुमान लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार की नई कैबिनेट में अनिल विज, श्रुति चौधरी, अरविंद कुमार शर्मा को जगह मिल सकती है. पुरानी कैबिनेट के कुछ साथी भी रिपीट किए जा सकते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रीमंडल में कुछ चौकाने वाले नाम भी हो सकते हैं.

साभार