हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे की जोड़ी के खिलाफ दर्ज की एकतरफा जीत

हांगकांग ओपन 2025 में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच में भी अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

Sep 13, 2025 - 10:04
 0  4
हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे की जोड़ी के खिलाफ दर्ज की एकतरफा जीत

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी हांगकांग ओपन 2025 में खिताबी के मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब हो गई है। सात्विक-चिराग का इस बार टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसे उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भी जारी रखा, जहां पर उनका सामना चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई की चाइनीज ताइपे की जोड़ी से था। सात्विक और चिराग ने इस मैच को एकतरफा तरीके से अपने नाम करने के साथ फाइनल का टिकट कटा लिया।

दोनों सेटों में सात्विक-चिराग ने नहीं दिया चाइनीज ताइपे को कोई मौका

हांगकांग ओपन 2025 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे की जोड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के पहले सेट को 21-17 से अपने नाम करने के साथ 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके दूसरे सेट में सात्विक-चिराग ने अपने इसी दबदबे को जारी रखते हुए 21-15 के अंतर से जीत हासिल की और चाइनीज ताइपे को 2-0 से मात देने के साथ फाइनल में पहुंच गई। सात्विक और चिराग ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप तीन सेटों तक चले मैच में 2-1 के अंतर से जीता था, जिसमें पहला सेट जहां उन्होंने 21-14 से जीता था तो दूसरे सेट में उन्हें 20-22 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सात्विक-चिराग ने तीसरे सेट को 21-16 अंतर से जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था।

लक्ष्य सेन के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का हांगकांग ओपन के सिंगल्स में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 12 सितंबर को क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन खिलाड़ी आयुष शेट्टी को 21-16, 17-21 और 21-13 के अंतर से मात देने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। अब लक्ष्य का सेमीफाइनल में मुकाबला ताइवान के चाउ तिएन चेन से होगा जो अभी वर्ल्ड रैंक नंबर-9 खिलाड़ी हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को लेकर बात की जाए तो वर्ल्ड रैंकिंग में 20वें नंबर की पोजीशन पर है।

साभार