हुजुर के सामान्य प्रेक्षक से सुबह 11 से 12 बजे के मध्य की जा सकती है मुलाकात

Nov 11, 2023 - 14:41
 0  6

श्री तलत परवेज सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग, 155 हुजूर जिला भोपाल विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए 28 अक्टूबर 2023 से भोपाल में उपलब्ध है। श्री परवेज का मोबाइल नंबर - 8989296828 है एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत उक्त मोबाइल नंबर के साथ-साथ रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस हुजूर में 11 से 12 बजे का मध्य एवं एनएचडीसी के गेस्ट हाउस श्यामला हिल्स में उनके निवास स्थान पर भी आकर कोई भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि या कोई अन्य जागरूक नागरिक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उनके मेल आईडी generalobservervs155@gmail.com पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं।