Y, Z और Z प्लस सुरक्षा कवर क्या है? इनमें फर्क भी समझ लीजिए
देश के तमाम वीआईपी और वीवीआईपी लोगों को Y, Z और Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है. इनमें अंतर के बारे में जान लेते हैं.
झारखंड में वीवीआईपी (VVIP) और वीआईपी (VIP) लोगों की सुरक्षा कैटेगरी का अपडेट आया है. स्पेशल ब्रांच ने विशिष्ट लोगों की सिक्योरिटी कवर की कैटेगरी जारी की है. इसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. इसमें राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास को भी जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. वहीं, बीजेपी प्रदेश चीफ बाबूलाल मरांडी जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. आइए जानते हैं कि Y, Z और Z प्लस सुरक्षा क्या होती है. आइए जानते हैं कि इनमें क्या फर्क होता है?
Y कैटेगरी सुरक्षा
बता दें कि वाई श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत आठ से 11 जवान शामिल होते हैं. इसमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी शामिल होते हैं. भारत में कई वीआईपी लोगों को इस लेवल की सुरक्षा दी जाती है. कल्पना सोरेन और महेंद्र सिंह धोनी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
Z कैटेगरी सुरक्षा
वहीं, Z कैटेगरी की सुरक्षा में सिक्योरिटी में 22 लोग रहते हैं. इसमें कुछ कमांडो और पुलिसकर्मी होते हैं. योगगुरु स्वामी रामदेव और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को Z कैटेगरी का सिक्योरिटी कवर दिया गया है.
Z प्लस कैटेगरी सुरक्षा
गौरतलब है कि Z प्लस कैटेगरी सुरक्षा SPG कवर के बाद सबसे हाइएस्ट लेवल की सुरक्षा है. इसमें किसी शख्स की सुरक्षा 55 सुरक्षाकर्मी मिलकर करते हैं. इसमें कुछ CRPF कमांडो होते हैं जो 24 घंटे हर वक्त सुरक्षा में लगे रहते हैं. Z प्लस कैटेगरी सुरक्षा भारत में अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल और मुकेश अंबानी को मिली हुई है.
साभार