आईपीएल 2025 का खिताब जीतेगी ये टीम, फाइनल से पहले IPL विजेता कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी
आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है और टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। आरसीबी के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी लय में हैं।
IPL 2025 का कारवां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां आरसीबी की टीम ने शानदार अंदाज में फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरा क्वालीफायर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 में जो भी टीम जीतेगी। वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और फिर खिताब के लिए उसका सामना आरसीबी से होगा। अब फाइनल से पहले ही दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
वॉर्नर ने आरसीबी पर लगाया दांव
डेविड वॉर्नर आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दम पर खिताब जिता चुके हैं। तब वह कप्तान थे और उन्होंने टीम को आगे बढ़कर लीड करते हुए 848 रन बनाए थे। अब आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले ही आईपीएल विजेता कैप्टन वॉर्नर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फैन ने पूछा कि आपको क्या लगता है कि आईपीएल 2025 का चैंपियन बनेगा। इसका रिप्लाई देते हुए वॉर्नर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि आरसीबी। इसके अलावा जोस हेजलवुड प्लेयर ऑफ द मैच होंगे।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी आरसीबी की टीम
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन किया है और उनका हर दांव बिल्कुल सही बैठा है और टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और फिर क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को धमाकेदार अंदाज में 8 विकेट से शिकस्त दी।
विराट कोहली ने किया दमदार प्रदर्शन
आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में विराट कोहली सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक 14 मैचों में कुल 614 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा अहम मौकों पर रजत पाटीदार, जितेश शर्मा ने कमाल किया है। वहीं गेंदबाजी में जोस हेजलवुड ने 21 विकेट हासिल किए थे।
साभार