नई-नवेली इंदौर मेट्रो में सफर करते दिखे CM मोहन यादव, पहले दिन संचालन का लिया जायजा
इंदौर मेट्रो के उद्घाटन के बाद सीएम मोहन यादव ने इंदौर आकर नव उद्घाटित मेट्रो रेल परियोजना संचालन का जायजा लिया. उन्होंने मेट्रो रेल में बैठकर सफर किया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार (31 मई) की शाम इंदौर आए. इंदौर एयरपोर्ट से सीधे नव उद्घाटित मेट्रो रेल परियोजना के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित देवी अहिल्याबाई मेट्रो स्टेशन पहुंचे. यहां से उन्होंने मेट्रो रेल में बैठकर सफर किया. वे सैकड़ों महिला यात्रियों के साथ सफर में अहिल्याबाई मेट्रो स्टेशन से झलकारी बाई मेट्रो स्टेशन तक पहुंचे.
इसके बाद वहां से वापस अहिल्याबाई मेट्रो स्टेशन आए. इस दौरान वे इंजन में पहुंचे तथा उन्होंने मेट्रो रेल संचालन की व्यवस्थाओं को देखा. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर मेट्रो रेल संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अपने सफ़र के दौरान महिला यात्रियों से भी चर्चा की और उनके अनुभव जाने. स्टेशन पहुंचते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कई मंत्री और विधायक रहे मौजूद
इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ और उषा ठाकुर, सुमित मिश्रा, श्रवण कुमार चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह तथा कलेक्टर आशीष सिंह भी उनके साथ थे.
पीएम मोदी ने किया इंदौर मेट्रो का शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के माध्यम से इस मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया.
मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले फेज में 1520 करोड़ रुपये खर्च
बताया गया कि इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना का यह प्रथम चरण है. प्रथम चरण में 1520 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह येलो लाइन मेट्रो 6 किलोमीटर लंबाई के रूट पर चलेगी. इस मेट्रो रेल में सभी आधुनिक, सुगम और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मिलेगी. प्रति ट्रेन में 900 से अधिक यात्री एक साथ सफ़र कर सकते हैं.
स्टेशनों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है. स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, AI आधारित ट्रैकिंग एवं क्यूआर आधारित टिकटिंग प्रणाली से सफर को स्मार्ट बनाया गया है.
साभार