कप्तान सूर्या-बॉलर चक्रवर्ती की ना, फिर भी अड़े रहे संजू सैमसन; एक DRS अपील कैसे बटलर के लिए बनी काल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में जारी है. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआत जबरदस्त रही लेकिन गेंदबाजों से ज्यादा चर्चे संजू सैमसन के देखने को मिले. सैमसन के एक जबरस्ती के डीआरएस ने कमाल कर दिया.

Jan 28, 2025 - 14:57
 0  11
कप्तान सूर्या-बॉलर चक्रवर्ती की ना, फिर भी अड़े रहे संजू सैमसन; एक DRS अपील कैसे बटलर के लिए बनी काल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में जारी है. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआत जबरदस्त रही क्योंकि दूसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने ओपनर फिल साल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लेकिन गेंदबाजों से ज्यादा चर्चे संजू सैमसन के देखने को मिले. सैमसन की एक अपील इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए काल साबित हुई. 

सूर्या-चक्रवर्ती को भी नहीं आई आवाज

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती राजकोट में भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. उन्होंने पारी के 9वें ओवर में बटलर को मात दी. इंग्लिश कप्तान ने स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को मिस किया. उनके शॉट के बाद वरुण चक्रवर्ती और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोई अपील नहीं की. लेकिन संजू सैमसन ने सिंगल हैंड अपील की. किसी को आवाज नहीं आई, लेकिन सैमसन अड़े रहे और सूर्या से डीआरएस लेने की मांग कर दी. 

आउट हुए बटलर

संजू सैमसन की अपील काम आई क्योंकि बटलर के ग्लव्स गेंद में टच हो गए थे. बटलर ने सूझ-बूझ भरे अंदाज से 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली. हालांकि, बेन डकेट के अर्धशतक की बदौलत जैसे-तैसे मेहमान टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया. 

चक्रवर्ती ने किया कमाल

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने महज 3 ओवर में ही 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने भी एक-एक बल्लेबाज को अपने जाल में फंसाया. चौथे ओवर में भी चक्रवर्ती नहीं रुके और 2 विकेट लेकर पंजा खोल दिया.

साभार