कौन है 34 साल का स्टार, जिसके निशाने पर टेस्ट का महान रिकॉर्ड; सचिन-द्रविड़-पोंटिंग भी रह जाएंगे पीछे

सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़! टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन पर आज भी इन दिग्गजों का कब्जा है. मतलब ये कि विस्फोटक से विस्फोटक बल्लेबाज भी उन रिकॉर्ड्स को तोड़ नहीं पाया है, लेकिन एक 34 साल का बल्लेबाज उस महान रिकॉर्ड को कब्जाने की तैयारी में है, जिसमें इन दिग्गजों के साथ-साथ सब पीछे छूट जाएंगे

Apr 3, 2025 - 12:05
 0  4
कौन है 34 साल का स्टार, जिसके निशाने पर टेस्ट का महान रिकॉर्ड; सचिन-द्रविड़-पोंटिंग भी रह जाएंगे पीछे

सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़! टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन पर आज भी इन दिग्गजों का कब्जा है. मतलब ये कि विस्फोटक से विस्फोटक बल्लेबाज भी उन रिकॉर्ड्स को तोड़ नहीं पाया है, लेकिन एक 34 साल का बल्लेबाज उस महान रिकॉर्ड को कब्जाने की तैयारी में है, जिसमें इन दिग्गजों के साथ-साथ सब पीछे छूट जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 28 रन और जोड़ते ही ये स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बादशाहत कायम कर लेगा. आइए जानते हैं आखिरी ये नाम है कौन?

इस सीरीज में होगा करिश्मा!

दरअसल, इंग्लैंड 30 जून से घरेलू मैदान पर भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा. भारत ने जब 2021-22 में इंग्लैंड का आखिरी दौरा किया था, तब दोनों टीमों ने रोमांचक 2-2 से ड्रॉ खेला था. इंग्लैंड और भारत दोनों ही WTC 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे. ऐसे में अगले सीजन में जीत के साथ दोनों ही टीमें कदम रखने की कोशिश में होंगी. इस सीरीज में 34 साल का स्टार बल्लेबाज एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा जमाने की कोशिश में होगा.

इतिहास रचने के करीब ये स्टार

5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज में जिन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं उनमें जो रूट भी शामिल हैं. इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड नाम कर रहा है. उनका प्रदर्शन इंग्लैंड की हार-जीत में भी बड़ी भूमिका निभाने वाला है. इन सबके इतर 34 साल के इस स्टार की नजर इतिहास रचने पर भी होगी. वह 28 रन बनाते ही एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड का ताज पहन लेंगे. सीरीज के पहले ही टेस्ट में रूट यह कमाल कर सकते हैं.

सचिन-पोंटिंग जैसे दिग्गज छूटेंगे पीछे

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के दौरान जो रूट एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 152 मैचों में 12972 रन बनाने वाले रूट को मैचों के मामले में सबसे तेज 13000 टेस्ट रन बनाने के लिए 28 रन और चाहिए. यह रिकॉर्ड फिलहाल जैक्स कैलिस के नाम है, जिन्होंने 159 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ने क्रमशः 160, 162 और 163 मैचों में 13000 रन बनाए थे. रूट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के दौरान भी यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि, इस सीरीज में इस बात की बहुत संभावना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दूसरे दर्जे की टीम का चयन कर सकता है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे.

अगर रूट भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं और 457 रन बनाते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. रूट 64 मैचों में 5543 रन बनाकर WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.

साभार