दिल्ली में हादसे के बाद इंदौर में प्रशासन अलर्ट,बेसमेंट के उपयोग को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

दिल्ली की घटना के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश दिया है कि जो भी बेसमेंट का कमर्शियल इस्तेमाल करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ पार्किंग के लिए किया जा सकेगा

Aug 1, 2024 - 17:59
 0  6
दिल्ली में हादसे के बाद इंदौर में प्रशासन अलर्ट,बेसमेंट के उपयोग को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

दिल्ली में हुए हादसे में 3 UPSC छात्रों की मौत की घटना ने सभी को चेता दिया. उस भयानक हादसे के बाद अन्य राज्यों की सरकारें भी एक्शन में आ गईं. एमपी के इंदौर और भोपाल में बीते दिन कलेक्टर के आदेश पर जिला प्रशासन की टीम ने बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेस का निरीक्षण करवाया. जिसमें कई कोचिंग संस्थाएं अवैध तरीके से क्लासेस चलाती हुई पाई गईं. जिसको देखते हुए सरकार ने कोचिंग संस्थाओं को सील कर दी. अब कलेक्टर आशीष सिंह ने इन घटनाओं और शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अब शहर में बेसमेंट का उपयोग सिर्फ पार्किंग के लिए किया जा सकता है. वहां अन्य गतिविधियां चलाने की अनुमति नहीं होगी.

रिमूव्हल की कार्रवाई

बता दें कि कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती से आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर शहर में कहीं भी बेसमेंट का पार्किंग के अलावा अन्य उपयोग पाया जाएगा. वहां पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने एक महीने का समय देते हुए चेतावनी दी है कि बेसमेंट में यदि अन्य उपयोग किया जा रहा हो तो वह एक महीने के अंदर खुद ही हटा लें वरना रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी.

बीते दिनों करवा चुके है निरीक्षण 

आपको बता दें अभी कल ही एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर और कलेक्टर के आदेश पर कई कोचिंग संस्थाओं की जांच हुई है. सीएम ने अफसरों को बेसमेंट में चल रही कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण करवाने का निर्देश दिया था. जिस पर इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बेसमेंट में चल रही अवैध कोचिंग संस्थानों व लाइब्रेरी के निरीक्षण के आदेश जारी कर दिए. जिसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कई कोचिंग संस्थाओं की जांच की. प्रशासन की टीम ने इस निरीक्षण के दौरान कई कोचिंग क्लासेस का बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा अन्य व्यवसायिक गतिविधि में करते पाए गए. साथ ही यहां पर क्लासेस भी लगाई जा रही थी. भविष्य में बेसमेंट एरिया में क्लासेस नहीं लगाई जाए इसलिए प्रशासन ने सील किया. लेकिन ये संस्थाएं दावा करती हैं कि बेसमेंट को सिर्फ स्टोर रूम बनाया हुआ है."

साभार