"धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज मध्यप्रदेश से बड़ी औद्योगिक शुरूआत हो रही है. "पीएम मित्र पार्क" से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगा तथा किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.

Sep 17, 2025 - 10:49
 0  6
"धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में PM MITRA Park का भूमिपूजन तथा स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया. इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को 'पीएम मित्र पार्क' की सौगात दी है, जो मालवा-निमाड़ के कपास उत्पादक किसानों के लिए समृद्धि के नए द्वार खुलेगा." सीएम ने कहा कि "मध्यप्रदेश को ‘पीएम मित्र पार्क' की ऐतिहासिक सौगात मिली है. इस पार्क के माध्यम से मध्यप्रदेश टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में वैश्विक केन्द्र बनेगा.।

ये सौगातें भी मिलीं

पीएम मोदी ने धार जिले के भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि "आज से 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो रही है. विकसित होते भारत में हमें मातृ और शिशु मृत्युदर को कम करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है."

PM मित्र पार्क क्यों हैं खास?

प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज मध्यप्रदेश से बड़ी औद्योगिक शुरूआत हो रही है. "पीएम मित्र पार्क" से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा. आज देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास हुआ है, मध्यप्रदेश को बधाई."

यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगा तथा किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.

'पीएम मित्र पार्क' से लगभग 3 लाख रोजगार सृजित होंगे. इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे. कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा. यह अवसर केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक आर्थिक गतिविधियों को गति देगा और स्थानीय बाजारों से लेकर निर्यात तक नई संभावनाएँ पैदा करेगा.

लगभग 2158 एकड़ में विकसित होने वाला पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं इसे केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देती हैं.

साभार