पीएम टेक्सटाइल पार्क परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम मोहन यादव ने जाहिर की खुशी
पीएम टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दे दी गई है। 21 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है और पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
कपड़ा मंत्रालय ने 20 एमएलडी जेएलडी, सोलर पावर प्लांट, प्लग एंड प्ले यूनिट (बीटीएस), श्रमिक आवास परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अबतक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हो चुका है। बता दें कि इस निर्माण कार्य को 14 महीने में पूरा किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क के लिए 2100 करोड़ रुपये की विकास परियोजना को भी मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि पार्क में भूमि आवंटन के लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। बता दें कि यह पार्क 2100 एकड़ में फैला अत्याधुनिक एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा, जो इस तरह का भारत में पहला है।
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का जताया आभार
इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है। एक्स पर सीएम मोहन यादव ने लिखा, 'मध्य प्रदेश में 2100 करोड़ रुपये के पीएम मित्र पार्क को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार। यह दूरदर्शी परियोजना मध्य प्रदेश से शुरू होने वाले भारत के कपड़ा क्षेत्र को बदल देगी और लाखों लोगों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।' इससे पहले सीएम मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा था कि हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़ संकल्प को ही कार्यसिद्धि का मंत्र बनाया है। उन्होंने देश के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गों के एक साथ और एक समान सशक्तिकरण को आवश्यक बताया है।
मिशन मोड में काम करेंगे: सीएम मोहन यादव
मोहन यादव ने कहा कि इस संकल्प की सिद्धि के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार मिशन मोड में कार्य कर रही है। मिशन मोड में विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ने के लिये प्रदेश सरकार ने गरीब कल्याण मिशन, युवा शक्ति मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन लागू किये हैं। सभी मिशनों को पूरा करने के लिए अलग-अलग रोड़ मैप तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री श्री मोदी के देश के सर्वांगीण विकास के संकल्प ने प्रेरित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि समाज के सभी वर्गों के मिशन मोड में सशक्तिकरण से मध्यप्रदेश विकास की नई ऊचाइयों को स्पर्श करेगा।
साभार