भोपाल में 'आप' पार्टी के ऑफिस में ताला, दिल्ली में मिली हार का MP में भी दिख रहा असर

भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में फिलहाल ताला लटका दिख रहा है, आप पार्टी के कार्यालय में ताला मकान मालिक ने लगाया है.

Feb 28, 2025 - 11:38
 0  9
भोपाल में 'आप' पार्टी के ऑफिस में ताला, दिल्ली में मिली हार का MP में भी दिख रहा असर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, यहां तक की पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए. ऐसे में आप को मिली इस हार का असर दूसरे राज्यों में भी दिख रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आप पार्टी के ऑफिस में इन दिनों ताला लटका नजर आ रहा है. मामला किराए से जुड़ा हुआ बतया जा रहा है. 

आप पार्टी के कार्यालय का 60 हजार किराया बाकि 

बताया जा रहा है कि भोपाल में जिस मकान में आम आदमी पार्टी का ऑफिस खुला था, उसके मालिक को पार्टी की तरफ से तीन महीने का किराया नहीं दिया गया है, जिसके चलते उसने पार्टी के कार्यालय पर ताला लगा दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से 60 हजार रुपए का किराया जमा नहीं कराया गया है. मकान केयरटेकर का कहना तीन महीने से किराया नहीं दिया इसलिए ताला लगा दिया है. क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रात के अंधेरे में सामान निकाल कर नहीं ले जाए, इसलिए दीवार के पास पोकलेन मशीन भी लगा दी है. आम आदमी पार्टी का भोपाल में यह प्रदेश कार्यालय सुभाष नगर में बना हुआ है. 

सिंगरौली की महापौर है आप पार्टी की अध्यक्ष 

मध्य प्रदेश में सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने निकाय चुनाव में आप के टिकट पर महापौर का चुनाव जीतकर एमपी में आप की जोरदार एंट्री कराई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि जब उनसे भोपाल कार्यालय में ताला लगने पर सवाल किया गया था तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है. वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों ने भी फिलहाल जानकारी से इंकार किया है. 

दिल्ली में हार का दिख रहा असर 

दरअसल, इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के असर के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली में 10 साल से भी ज्यादा वक्त तक शासन करने के बाद 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में आप को हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को हराया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 70 में से 22 सीटों पर सिमट गई. यहां तक की पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा था. मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पिछले दो विधानसभा चुनावों से अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है, लेकिन अब तक यहां कोई खास सफलता नहीं मिली है. 

साभार