मध्य प्रदेश पुलिस में फिर बंपर भर्ती: ASI, सूबेदार और स्टेनो की 500 पदों पर निकली वैकेंसी, 3 अक्तूबर से करें आवेदन
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 500 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसमें असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), सूबेदार और स्टेनो/टाइपिस्ट के पद शामिल हैं.
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ASI, सूबेदार और टाइपिस्ट के कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के अंतर्गत होगी.
प्रमुख तिथियां
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 3 अक्टूबर 2025आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2025परीक्षा की तिथि- 10 दिसंबर 2025
500 रिक्त पदों पर भर्ती
सहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय सामान्य शाखा-110 पद सहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय मैदानी इकाई-220 पदसहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय विशेष शाखा-55 पदसहायक उपनिरीक्षक अनुसचिवीय अपराध अनुसंधान-15 पदसूबेदार अनुसचिवीय शीघ्रलेखक सामान्य शाखा- 90 पदसूबेदार अनुसचिवीय शीघ्रलेखक विशेष शाखा-10 पद
आवेदन शुल्क
ASI, सूबेदार और टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है.
सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये
ASI, सूबेदार और टाइपिस्ट के पदों के लिए कैसे करें आवेदन
- अगर आप एमपी पुलिस विभाग में ASI, सूबेदार और टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- अब आप हिंदी या अंग्रेजी माध्यम पर क्लिक करें.
3.Online Form - Subedar (Stenographer) & Asst. Sub-Inspector Recruitment Test For Police H.Q., Home (Police) -2025 Start From 03/10/2025 Rulebook लिंक पर क्लिक करें.
4. अब आप डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और पासवर्ड बनाएं.
5. इसके बाद आप अपनी डिटेल्स दर्ज करे.
6. अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दीजिए.
7.आखिरी में आप कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके, प्रिंट निकाल लीजिए, क्योंकि भविष्य में ये काम आएंगे.
यहां जानिए परीक्षा की तारीख
जारी अधिसूचना के मुताबिक, ASI, सूबेदार और टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश के 10 जिलों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे. बता दें कि परीक्षा रुलबुल वेबसाइट ESB पर अपलोड कर दी गई है. वहीं अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
साभार