रोहित ने इस प्लेयर पर नहीं दिखाया तरस, पूरी सीरीज बेंच पर बैठकर काटी; कोहली की कप्तानी में हुआ था डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार भारतीय प्लेयर को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बेंच पर बिठाए रखा।

Feb 12, 2025 - 12:05
 0  12
रोहित ने इस प्लेयर पर नहीं दिखाया तरस, पूरी सीरीज बेंच पर बैठकर काटी; कोहली की कप्तानी में हुआ था डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का कारवां अपने अंतिम पड़ाव पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच औपचारिकता मात्र है, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है और उसके पास 2-0 की बढ़त है। तीसरे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। लेकिन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे सीरीज के एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है। 

तीनों मैच में केएल राहुल को मिली विकेटकीपर के तौर पर जगह

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली। इसी वजह से ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ा। जबकि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए थे। उन्होंने 2 और 10 रनों की पारियां खेली थीं। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि जब टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है, तो तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 

श्रीलंका के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे मैच

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। फिर साल 2024 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए वनडे टीम में वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें वह सिर्फ 6 रन बनाने में सफल हो पाए थे। यह उनका भारत के लिए खेला आखिरी वनडे मैच भी था। 

ऐसा रहा है टीम इंडिया के करियर

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए 2018 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। इसके बाद उन्होंने अभी तक 31 वनडे मैचों में 871 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए 43 टेस्ट और 76 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं।

साभार