सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर लगाया ब्रेक, UP समेत कई राज्यों पर होगा असर

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में आरोपियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने तमाम याचिकाओं पर सुनवाई की.

Sep 17, 2024 - 10:21
 0  30
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर लगाया ब्रेक, UP समेत कई राज्यों पर होगा असर

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बुलडोजर एक्शन को लेकर सुनवाई की और इसको लेकर बड़ा फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर को होने अगली सुनवाई तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने साफ किया है कि बिना अदालत की इजाजत के इस दरम्यान कोई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होगी. हालांकि अदालत ने साफ किया कि अगर सार्वजनिक सड़क, फुटपाथ, रेलवे लाइन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण है, तो वो हटाया जा सकता है. उसको हटाए जाने पर कोई रोक नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट बुलडोजर एक्शन पर बनाएगा गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर तमाम याचिकाएं उच्चतम न्यायालय में डाली गई थीं. याचिकाकर्ताओं में जमीयत उलेमा ए हिंद भी शामिल है. उसका कहना है कि बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोजर से आरोपियों का घर दुकान आदि ढहाया जा रहा है, खासकर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. आरोपियों का दोष साबित होने के पहले ऐसी कार्रवाई किसी भी तरीके से उचित नहीं है.

यूपी में प्रयागराज से कानपुर तक चला बाबा का बुलडोजर

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद, वाराणसी में मुख्तार अंसारी जैसे माफिया डॉन पर कार्रवाई हुई है. वहीं अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी और कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है. इससे पहले भी तमाम मामलो में आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर बाबा बुलडोजर का ये एक्शन काफी चर्चा में है. 

पिछली सुनवाई में दिए थे संकेत

जस्टिस विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई ने कहा था कि इस मुद्दे पर सुनवाई की.सुप्रीम कोर्ट ने दो सितंबर को पिछली सुनवाई में संकेत दिया था कि वो बुलडोजर एक्शन पर गाइडलाइन जारी कर सकता है. हालांकि आज संभवतः सुनवाई न पूरी होने के कारण उच्चतम न्यायालय ने फिलहाल एक अक्टूबर तक इस पर रोक लगा दी है. पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने 2 सितंबर को सवाल उठाया था कि किसी पर सिर्फ आरोप होने के कारण क्या किसी का घर दुकान या प्रतिष्ठान गिराया जा सकता है. 

कांग्रेस ने बुलडोजर एक्शन पर किया हमला

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि बुलडोजर एक्शन से पूरा परिवार प्रभावित होता है.कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी (UP Congress) का कहना है कि यह फैसला यूपी सरकार पर तमाचा है. सरकार प्रदेश में बुलडोजर एक्शन के जरिये भय का माहौल बनाना चाहती थी. लोकतांत्रिक अधिकारों को परे रखकर योगी आदित्यनाथ सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही थी. घर टूट जाने से किसी अपराधी का घर टूटता है, अपराधी तो जेल में होता है. सजा अपराधी को दी जाती है, उसके परिवार को नहीं. यह सरकार का तानाशाही रवैया था.

BJP की सधी प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रवक्ता संजय चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रुख का यूपी सरकार की कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं है. सरकार ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कानून सम्मत कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई है. कानून का शासन है. निश्चित तौर पर कानूनी और संवैधानिक तौर पर ही एक्शन लिया है.

मुस्लिम विद्वान भी बुलडोजर पर बोले

मुस्लिम विद्वान करारी अबरार जमाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले का स्वागत है. लेकिन बुलडोजर एक्शन से अपराधियों के हौसले पस्त हैं. अपराधी गले में तख्ती डालकर घूम रहे हैं, वो माफी की मांग कर रह हैं. लगता है कि जब से बुलडोजर जब से आया है, यूपी का माहौल काफी हद तक शांत है.  

साभार