घर में रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ, जानिए दोनों में क्या है फर्क
कई घरों में दो प्रकार की तुलसी लगी होती है. लेकिन क्या आपको पता है दोनों में से घर में कौन सी तुलसी लगाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है? चलिए जानते हैं घर में रामा या श्यामा तुलसी में से कौन सी लगाना फलदायी होता है.
हिंदू धर्म में तुलसी को देवी माना गया है इसलिए भारतीय घरों में तुलसी की पूजा की जाती है. लेकिन अक्सर आपने देखा होगा, कई घरों में दो प्रकार की तुलसी लगी होती है. पहली हरे रंग की जोकि रामा तुलसी होती है, दूसरी हल्के बैंगनी रंग की जोकि श्यामा तुलसी है. लेकिन क्या आपको पता है दोनों में से घर में कौन सी तुलसी लगाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है? अगर नहीं तो आज हम आपके इस सवाल का उत्तर लेकर आए हैं कि घर में रामा या श्यामा तुलसी में से कौन सी लगाना फलदायी होता है. चलिए जानते हैं.
घर में कौनसी तुलसी लगाएं
रामा तुलसी के लाभ
रामा तुलसी हरे रंग की होती है. ज्यादातर घरों में आपको रामा तुलसी ही देखने को मिलती है. ऐसी मान्यता है रामा तुलसी को घर में लगाने से सारे दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. इससे घर सुख-समृद्धि और खुशहाली से भरा रहता है. रामा तुलसी को श्री तुलसी या लकी तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.
श्यामा तुलसी के लाभ
श्यामा तुलसी देखने में हल्की बैंगनी होती है. इसके साथ ही ये स्वाद में भी कम मीठी होती है. आमतौर पर श्यामा तुलसी का उपयोग आयुर्वेद में औषधि के तौर पर किया जाता है. श्यामा तुलसी को कृष्णा तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.
कौन सी तुलसी घर में लगाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में रामा तुलसी को लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपका घर सुख-समृद्धि से भरपूर रहता है. लहीं अगर आप चाहें तो आयुर्वेदिक गुणों के लिए श्यामा तुलसी को भी लगा सकते हैं.
तुलसी किस दिशा में लगाएं
हिंदू धर्म में तुलसी देवी समान पूजनीय है. इसलिए इसको घर की उत्तर दिशा में लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है उत्तर दिशा में कुबेर जी वास करते हैं इसलिए इस दिशा में तुलसी लगाने से घर धन, सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर रहता है.
साभार