साल 2024 में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी, जानें तारीख और पूजा के महत्व
नए साल 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. अब से कुछ दिनों बाद ही साल 2023 खत्म हो जाएगा. नए साल के साथ पर्व-त्योहार के कैलेंडर में भी बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं जानते हैं साल 2024 में एकादशी का व्रत कब-कब मनाया जाएगा.
एकादशी के व्रत का है काफी महत्व
भगवान विष्णु की होती है पूजा-अर्चना
नए साल 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. अब से कुछ दिनों बाद ही साल 2023 खत्म हो जाएगा. नए साल के साथ पर्व-त्योहार के कैलेंडर में भी बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं जानते हैं साल 2024 में एकादशी का व्रत कब-कब मनाया जाएगा.
एकादशी के व्रत का है काफी महत्व
हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का काफी महत्व है. यह व्रत तीनों लोकों के स्वामी भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि इस भगवान विष्णु की सच्चे मन से आराधना करने से जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं और चारों ओर खुशियां ही खुशियां छा जाती हैं.
ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत, हवन, यज्ञ से भी अधिक फल देता है. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से पूर्वजों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं 2024 में एकादशी का व्रत कब-कब मनाया जाएगा.
जनवरी 2024
रविवार, 7 जनवरी सफला एकादशी
रविवार, 21 जनवरी पौष पुत्रदा एकादशी
फरवरी 2024
मंगलवार, 6 फरवरी षटतिला एकादशी
मंगलवार, 20 फरवरी जया एकादशी
मार्च 2024
बुधवार, 6 मार्च विजया एकादशी
बुधवार, 20 मार्च आमलकी एकादशी
अप्रैल 2024
शुक्रवार, 5 अप्रैल पापमोचनी एकादशी
शुक्रवार, 19 अप्रैल कामदा एकादशी
मई 2024
शनिवार, 4 मई वरुथिनी एकादशी
रविवार, 19 मई मोहिनी एकादशी
जून 2024
रविवार, 2 जून अपरा एकादशी
मंगलवार, 18 जून निर्जला एकादशी
जुलाई 2024
मंगलवार, 2 जुलाई योगिनी एकादशी
बुधवार, 17 जुलाई देवशयनी एकादशी
बुधवार, 31 जुलाई कामिका एकादशी
अगस्त 2024
शुक्रवार, 16 अगस्त श्रावण पुत्रदा एकादशी
गुरुवार, 29 अगस्त अजा एकादशी
सितंबर 2024
शनिवार, 14 सितंबर परिवर्तिनी एकादशी
शनिवार, 28 सितंबर इंदिरा एकादशी
अक्टूबर 2024
सोमवार, 14 अक्टूबर पापांकुशा एकादशी
सोमवार, 28 अक्टूबर रमा एकादशी
नवंबर 2024
मंगलवार, 12 नवंबर देवुत्थान एकादशी
बुधवार, 26 नवंबर उत्पन्ना एकादशी
दिसंबर 2024
बुधवार, 11 दिसंबर मोक्षदा एकादशी
गुरुवार, 26 दिसंबर सफला एकादशी.
साभार